
दिल्ली के दिल में मोदी सोमवार को व्यापारी सजायेंगे दिल्ली के बाज़ार – मानेगा भाजपा की जीत का जश्न
चाँदनी चौक से सांसद एवं कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व में दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनाकर दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल और उनकी मंडली को वो सज़ा दी है, जिसके वो हकदार थे क्योंकि उन्होंने दस साल लगातार दिल्ली को छला भी है और धोखा भी दिया है।लोगों ने प्रधानमंत्री श्री मोदी मजबूत नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को एक उज्जवल और समृद्ध भविष्य की ओर ले जाने के लिए चुना है।
श्री खंडेलवाल ने यह भी कहा कि भाजपा की विजय पर दिल्ली के व्यापारियों ने दिल्ली के बाजारों को सोमवार को सजाने का निर्णय लिया है। दिल्ली के सभी बाज़ार लाइटिंग आदि से सजाए जाएँगे।
श्री खंडेलवाल ने कहा की भाजपा की जीत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों की अटूट आस्था और विश्वास की जीत है। लोगों ने मोदी जी के नेतृत्व में देश के विभिन्न राज्यों में भाजपा सरकारों को काम को देखते हुए और मोदी “ जो कहते हैं- वो करते हैं “ पर अपना विश्वास जताया है ।
श्री खंडेलवाल ने कहा कि वर्षों से, दिल्ली के नागरिक केजरीवाल की असफल नीतियों, अधूरे वादों और ऐसी नेतृत्व शैली से पीड़ित रहे हैं जिसने जनहित के बजाय स्वार्थ को प्राथमिकता दी। बुनियादी सेवाओं की अनदेखी की गई, व्यापारियों को अनावश्यक बाधाओं का सामना करना पड़ा, और शासन घोटालों एवं अक्षमता से ग्रस्त रहा। दिल्ली के लोग इससे कहीं बेहतर के हकदार हैं, और अब उन्होंने भाजपा पर भरोसा जताया है ताकि वास्तविक परिवर्तन लाया जा सके।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मजबूत और दूरदर्शी नेतृत्व में अब दिल्ली विकास और प्रगति की नई यात्रा पर अग्रसर होगी तथा भाजपा दिल्ली में विकास की नई कहानी लिखेगी ।
Recent Latest News
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सीसीएस द्वारा लिए गए निर्णयों का देश भर में समर्थन मोदी के निर्णयों के समर्थन में देश भर के व्यापारी अब नहीं करेंगे पाकिस्तान से कोई व्यापार
- Nationwide support for the decisions taken by CCS under the Leadership of Prime Minister Shri Narendra Modi Traders across the Country will no longer engage in any trade with Pakistan
- पहलगाम आतंकी हमले ने झकझोरा देश को – व्यापारिक समुदाय आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र संगठित – खंडेलवाल
- Pahalgam Terror Attack Shakes the Nation – Trading Community United Against Terrorism, Nation Stands Strong Under PM Modi’s Leadership – Khandelwal
- नेशनल कॉन्क्लेव में क्विक कॉमर्स और ई-कॉमर्स की काली सच्चाई उजागर, स्वतंत्र नियामक संस्था की उठी मांग